CHHINDWARA. सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से करने वाले डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन पर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी है। पं. मिश्रा ने कहा 'अगर सनातन धर्म को डेंगू-कोरोना कहते हैं तो वो भी कोरोना और डेंगू की औलाद ही कहलाएंगे।'
उनके माता-पिता से पूछो, वे सनातनी नहीं हैं क्या
कथावाचक प्रदीप मिश्रा अभी छिंदवाड़ा 9 सितंबर तक 16 सोमवार के महत्व पर कथा कर रहे हैं। सिमरिया हनुमान में कथा से पहले मीडिया से बातचीत में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा- 'उनके माता-पिता से पूछा जाए, वे सनातनी नहीं हैं? उनके दादा-परदादा सनातनी नहीं थे? अगर सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया और कोरोना कहते हैं तो वो भी तो कोरोना और डेंगू की औलाद ही कहलाएंगे।'
ये खबर भी पढ़िए...
धर्म के अंदर राजनीति नहीं होना चाहिएः पं. मिश्रा
धर्म और राजनीति पर बयानों के सवाल पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा, 'आदिकाल से राजनीति और धर्म एक साथ चले आ रहे हैं। दशरथ जी महाराज हों, जनक जी महाराज हों, विक्रमादित्य महाराज हों, इनके साथ धर्मगुरु बैठते आए हैं। वे अपना मार्गदर्शन देते रहे हैं। राजनीति में धर्म अपना मार्गदर्शन थोड़ा-थोड़ा देता रहा है। पूर्ण तरह से धर्म के अंदर राजनीति नहीं होना चाहिए, न ही राजनीति के अंदर पूरी तरह से धर्म होना चाहिए।'
सनातन धर्म का विरोध करने वालों का राजनीतिक अंत होगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, जो सनातन का विरोध कर रहे हैं, उनका राजनीतिक अंत जरूर होगा। CM ने यह बयान भोपाल में दिया। 25 सितंबर को भोपाल के जंबूरी मैदान में कार्यकर्ता महाकुंभ होने जा रहा है। इसके लिए गुरुवार को यहां भूमि पूजन किया। CM इस भूमि पूजन में शामिल हुए।
ये खबर भी पढ़िए...
I.N.D.I.A गठबंधन का यही असली चेहराः सिंधिया
जन्माष्टमी पर ग्वालियर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, I.N.D.I.A. जिस तरह से सनातन धर्म पर टीका-टिप्पणी कर रहा है, उसकी जितनी भी निंदा करें, कम है। उनका कहना है कि सनातन धर्म का विनाश होना चाहिए। सनातन धर्म पूर्ण रूप से नष्ट होना चाहिए। इस गठबंधन का यही असली चेहरा। ये 28 दलों का गुट देश को विनाश के पथ पर ले जाने के लिए, सनातन को नष्ट करने के लिए, भ्रष्टाचार-तुष्टीकरण को व्यापक करने के लिए है।